Employment fair will be held in Kartana and Bhagwanpura on February 19Harda News

Harda News : ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला हरदा के द्वारा विकासखंड स्तर पर रोजगार मेलो का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रबन्धक ग्रामीण आजीविका मिशन  रामनिवास कालेश्वर ने बताया कि विकासखंड टिमरनी की ग्राम पंचायत करताना में 18 फरवरी एवं विकासखंड खिरकिया की ग्राम पंचायत भगवानपुरा में 19 फरवरी को रोजगार मेलों का आयोजन जाएगा।

इन रोजगार मेलो में प्रथम एज्युकेशन भोपाल, एसआईएस नीमच, प्रतिभा सिन्थेक्स पीथमपुर, सागर मैन्युफैक्चरिंग सागर एवं वर्धमान यार्न्स भोपाल की संस्थाऐं प्रतिभागियों का चयन कर रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेंगी। कालेश्वर ने बताया कि जिले के बेरोजगार युवक युवतियां रोजगार मेलो में सहभागिता कर चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए कम से कम कक्षा 8 उत्तीर्ण 18 से 30 वर्ष आयु के युवक युवतिया भाग ले सकते है। मेले में देश के विभिन्न औद्योगिक संस्थानो में आवश्यक मानव संसाधनो की जानकारी भी दी जायेगी।