Electricity supply will remain disrupted in the area related to Sultanpur feeder on August 5Harda news

Harda news : महाप्रबन्धक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा अनूप सक्सेना ने बताया कि 220 के.व्ही. उपकेन्द्र हंडिया से निकल रहे 132 के.व्ही. हंडिया सुल्तानपुर फीडर पर आवश्यक सुधार कार्य होने के कारण 5 अगस्त सोमवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक 132 के.व्ही. उपकेन्द्र सुल्तानपुर से निकलने वाले 33 के.व्ही. फीडर गहाल-मगरधा तथा इससे जुड़े 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र गहाल, झाड़पा तथा मगरधा में विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहेगा। इसके अलावा मुहालकला से जुड़े 33/11 के.व्ही. फीडर मुहालकला व खरड़, सिराली से जुड़े 33/11 के.व्ही. फीडर सिराली व सोनपुरा तथा रहटगांव से जुड़े 33/11 फीडर मंडीसेल व रहटाकला में भी विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहेगा।