Due to the kindness of the collector, Divyang Raju got a tricycleHarda News

Harda News : जब कलेक्टर आदित्य सिंह अपने भ्रमण के दौरान जिला न्यायालय हरदा के पास से गुजर रहे थे तभी उन्होने अपने वाहन में से एक दिव्यांग को सडक़ पर घिसटकर जाते हुए देखा। उन्होने वाहन रोककर तुरन्त ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह को निर्देश दिये कि इस दिव्यांग व्यक्ति को आज ही ट्राई साइकिल दिलाने की व्यवस्था करें।

कुछ ही देर में सीएमएचओ डॉ. सिंह ने सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से राजू पिता मोहन बारेला को ट्राई साइकिल दिलाने की व्यवस्था कर दी। अब राजू बहुत खुश है क्योंकि अब उसे सडक़ों पर घिसटना नहीं पढ़ेगा।