Harda News : कलेक्टेट सभाकक्ष में प्रायवेट डॉक्टर्स व नर्सिंग होम संचालको की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर आदित्य सिंह ने उपस्थित प्रायवेट डॉक्टर्स को आश्वस्त किया कि ड्यूटी के दौरान डॉक्टर्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने कहा कि प्रायवेट डॉक्टर्स को नर्सिंग होम संचालन में कोई भी समस्या होने पर जिला प्रशासन के ध्यान में लाएं। जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार के लिये प्रायवेट डॉक्टर्स द्वारा जो सहमति दी गई है, वह सराहनीय है। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह भी मौजूद थे।