Commissioner Tiwari planted a mango tree in the district panchayat premisesHarda news

Harda news : ‘एक पौधा माँ के नाम’ अभियान के तहत संभागायुक्त के.जी. तिवारी ने जिला पंचायत परिसर में आम का पौधा लगाया। इस अवसर पर कलेक्टर आदित्य सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर सिंह ने इस दौरान बताया कि जिले में लगभग 12 लाख पौधे इस अभियान के तहत लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक जिले में लगभग 1.60 लाख पौधे लगाये जा चुके है।