Painting of offices before DiwaliHarda News

Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि दीपावली से पूर्व जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित कर साफ-सफाई कराएं। साथ ही वर्षा के कारण खराब हुई सडक़ों की रिपेयरिंग एवं कार्यालयों की रंगाई पुताई व सफाई पर भी विशेष ध्यान दें।

कुपोषित बच्चों के लिये दूध की व्यवस्था करें

कलेक्टर सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि स्कूल, छात्रावास, आंगनवाड़ी व अस्पतालों का निरीक्षण संबंधित विभाग के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से करें। दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों के निरीक्षण और वहां योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। विभिन्न योजनाओं की ई केवायसी की प्रक्रिया सतत जारी रहे। महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व पशु पालन विभाग के अधिकारी संयुक्त प्रयास कर आंगनवाड़ी, पोषण पुनर्वास केन्द्र व स्कूलों में अध्ययनरत छोटे कुपोषित बच्चों के पोषण के लिये दूध प्रदाय करने की विस्तृत कार्य योजना बनायें।

शासकीय कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये लगाएं शिविर

कलेक्टर सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि शासकीय अधिकारी कर्मचारियों व उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये अवकाश के दिनों में विशेष शिविर आयोजित करें। उन्होने कहा कि पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर अगले शनिवार को इस तरह का शिविर आयोजित किया जाए। उन्होने निर्देश दिये कि शासकीय कार्यालय भवनों के लिये भूमि आवंटन हेतु संबंधित विभाग ऑनलाइन आवेदन करें।

भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में करें आयोजित

कलेक्टर सिंह ने कहा कि आगामी दिनों में मुख्यमंत्री जी के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर विकास पर्व का आयोजन किया जाएगा। इसके लिये सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग के विकास कार्यों की जानकारी तैयार कर लें। उन्होने पूर्ण हो चुके कार्यों के लोकार्पण तथा हाल ही में स्वीकृत विकास कार्यों का शिलान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित करने के लिये भी कहा।

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का त्वरित करें निराकरण

कलेक्टर सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का नियमित रूप से निराकरण करते रहें। निराकरण से पूर्व संबंधित शिकायतकर्ता से चर्चा कर लें तथा संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग की परामर्शदात्री समिति की नियमित बैठक आयोजित करें तथा अधिकारी कर्मचारियों के लंबित भुगतान समय पर किये जायें।

दीपावली से पूर्व कर्मचारियों के वेतन का करें भुगतान

कलेक्टर सिंह ने कर्मचारियों के समयमान, क्रमोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने दीपावली पर्व से पूर्व सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान कराने के संबंध में जिला कोषालय अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि छात्रावास, अस्पताल, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन व मण्डी परिसर में सीसी टीवी कैमरे लगाये जायें ताकि कोई भी अप्रत्याशित दुर्घटना होने पर मॉनिटरिंग की जा सके।