Harda News : हरदा जिले के मुर्गी पालकों का 40 सदस्यीय दल मंगलवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण भ्रमण के लिये नर्मदापुरम् के केसला के लिए रवाना हुआ। इस दल को कलेक्टर आदित्य सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप संचालक पशुपालन विभाग डॉ. एस. के. त्रिपाठी, ग्रामीण आजीविका मिशन के परियोजना प्रबन्धक राधेश्याम जाट, आगा खान संस्था से भारती मालवीया भी उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण भ्रमण दल में स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलायें, ग्राम स्तरीय संगठन के अध्यक्ष व सचिव, पशु सखी, पैरावेट एवं आगा खान संस्था की टीम शामिल है। उल्लेखनीय है कि मनरेगा योजना अंतर्गत नवाचार के रूप में हरदा जिले में 60 मुर्गी घर बनाये गए थे, जो वर्तमान में सुचारु रूप से कार्यरत हैं।