Collector Singh felicitated gold medalist player Shubh SaratheHarda News

Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने 38 वीं बालक सब जूनियर राष्ट्रीय हेण्डबॉल प्रतियोगिता में शामिल गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी शुभ सराठे का माल्यार्पण कर सम्मान किया। जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. रघुवंशी ने इस अवसर पर बताया कि 3 से 7 अक्टूबर 2024 तक हैदराबाद में आयोजित इस राष्ट्रीय हेण्डबॉल प्रतियोगिता में शुभ सराठे मध्यप्रदेश की टीम में शामिल हुआ था।