Water conservation work under Jal Ganga Samvardhan AbhiyanHarda News

Harda News : कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने जिल पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने जनपद पंचायत एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्रियों व सहायक यंत्रियों को सभी पंचायतों में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण व संवर्धन के कार्य कराने के निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि इन कार्यों में नाला गहरीकरण, नाला विस्तारीकरण, तालाब मरम्मत, नये तालाबों का निर्माण, कपिल धारा कूप निर्माण, चेक डेम, बोल्डर चेक डेम और सोख्ता गड्ढे जैसे कार्य कराये जा सकते है, जिससे बरसात का पानी व्यर्थ न बहे। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया भी मौजूद थी।

कलेक्टर जैन ने बैठक में कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के सभी कार्य वर्षा शुरू होने से पहले पूर्ण कर लें। बैठक में उन्होने रोजगार ग्यारंटी योजना के तहत संचालित कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होने जनपद पंचायत व जिला पंचायत में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निराकरण समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण ढंग से करने के निर्देश भी बैठक में दिये।