Harda News : स्कूल जाने योग्य हर बच्चे को किसी न किसी स्कूल में प्रवेश दिलाया जाए, कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। जिन विषयों के शिक्षक स्कूल में नहीं है, उन विषयों की पढ़ाई के लिये स्कूल में उपलब्ध एलईडी टीवी पर यूट्यूब के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था करें। किसी भी स्थिति में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
यह निर्देश कलेक्टर आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. रघुवंशी, डाईट के प्रभारी प्राचार्य बलवन्त पटेल के अलावा सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बी.आर.सी. तथा संकूल प्राचार्य उपस्थित थे।
कलेक्टर सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाएं। उन्होने कहा कि नये स्वीकृत स्कूल भवनों के लिये भूमि आवंटन के संबंध में बीईओ और बीआरसी अपने क्षेत्र के एसडीएम से सम्पर्क करें। पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिये अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित करें। हर स्कूल में पुस्तकालय संचालित हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिये कि प्रत्येक हाई स्कूल व हायर सेकण्ड्री स्कूल में प्रयोगशाला स्थापित करें। बीईओ और बीआरसी अपने-अपने क्षेत्र के दूरस्थ स्कूलों का अधिक से अधिक निरीक्षण करें। उन्होने नि:शुल्क साईकल वितरण योजना, नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण योजना के संबंध में भी जानकारी ली।
कलेक्टर सिंह ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन व नाश्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि होस्टल्स में बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। प्रत्येक स्कूल समय पर खुले, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर सिंह ने शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश भी बैठक में दिये।