Brand Ambassador Dr. Geeta Pandey at Harda Railway StationHarda News

 Harda News : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसकी शुरुआत से ही स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगाँठ है। सम्मान करने के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम के साथ 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह मनाया जायेगा।

इसी क्रम में जन अभियान परिषद की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्टेशन प्रबंधक आर पी राय, टि आई खरे, डी सी आई संजय पुरविया, जन अभियान समन्वय रॉकेश वर्मा जी, परामर्शदाता सुरेंद्र चौहान, प्रभात समुह भारत अभियान की ब्रांड एंबेसडर डा. गीता पांडे द्वारा हरदा रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के अंर्तगत साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन पर श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। जिसमें रेल कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और स्वच्छता की शपथ दिलाई।

इस दौरान स्वच्छता अभियान के स्लोगन लगाकर स्वच्छता के नारे लगाए। स्वच्छ भारत का है सपना स्वच्छ और सुंदर हरदा हो अपना। क्लीन हरदा ग्रीन हरदा नारे के साथ 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जा रही है हर वार्ड में गांव गांव स्टेशन और सरकारी दफतरों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

प्रभात समुह भारत अभियान की ब्रांड एंबेसडर डा. गीता पांडे द्वारा कॉलोनियों में घर-घर और जाकर नागरिकों को साफ-सफाई अभियान चला कर जागरूक किया। आंगनबाडिय़ों में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

सैयाद अस्पाक अली

Editor Harda  (M.P.)