Cleaning of rivers and drains begins in rural areas before the onset of rainHarda news

Harda news : बारिश का मौसम आने वाला है। बारिश होने पर किसी भी तरह का जल भराव की स्थिति उत्पनन न हो कलेक्टर आदित्य सिंह ने जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वर्षा शुरु होने से पूर्व अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों मे नदी नालों की साफ सफाई करवा लें, ताकि अति वर्षा की स्थिति में बाढ़ आने की संभावना ना रहे।

उन्होंने शहरीय क्षेत्र के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को भी आदेश जारी किए है कि वे भी अपने क्षेत्र में स्थित नदी नालों की साफ सफाई अभी से करवा लें। कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में नदी नालों की सफाई का कार्य शुरू करवा दिया है।