Harda news : जिला चिकित्सालय हरदा में क्लब फुट जागरूकता माह के अंतर्गत शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि अब प्रति बुधवार जिला चिकित्सालय में क्लबफुट ओपीडी आयोजित की जावेगी जिसमें बच्चों को उपचार प्रदान किया जावेगा।
इस दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कपिल पटेल, डॉ. अशोक कुमार जाट, डॉ पी.ए.छलोत्रे, प्रभारी जिला समन्वयक आरबीएसके आशीष साकल्ले, ऑडियोलॉजिस्ट नीरज मालवीय एवम् अनुष्का फाउंडेशन के विकास राजपूत उपस्थित रहे।
