Chief Minister Dr. Mohan YadavHarda News

Harda News : मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 1 वर्ष में किसानों को तीन समान किस्तों में कुल 6000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की इस वर्ष की तृतीय किश्त का वितरण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 10 फरवरी को देवास जिले के सोनकच्छ में आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा।
कलेक्टर आदित्य सिंह ने इस कार्यक्रम आयोजन के लिए सभी एसडीएम व तहसीलदारो को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जावे। पंचायत स्तर पर प्रोजेक्टर अथवा बड़ी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। जिले के सभी हितग्राहियों को कार्यक्रम में जुड़ने के लिए वेबकास्ट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents का प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।