Harda News : प्रत्येक वर्ष 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भारत सरकार द्वारा 19 से 24 दिसम्बर तक ‘सुशासन सप्ताह’ मनाया जा रहा है। सुशासन सप्ताह के तहत ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान 25 दिसंबर तक जारी रहेगा। सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन की टीम गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण करेगी। कलेक्टर आदित्य सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि ग्रामीणों को अपने आवेदनों के निराकरण के लिये विकासखण्ड या जिला स्तर पर आकर सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर  सिंह ने बताया कि सुशासन सप्ताह के तहत ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान के तहत 20 दिसंबर को हरदा विकासखंड के ग्राम गोगिया, झाड़पा, कड़ोला उबारी व हनीफाबाद में शिविर आयोजित होंगे। इसके अलावा 20 दिसंबर को ही खिरकिया विकासखंड के ग्राम डेडगांवमाल, कुड़ावा, धनकार, बारंगा, चिकलपाट व हसनपुरा रैयत में शिविर आयोजित होंगे। सुशासन सप्ताह के तहत 20 दिसंबर को ही टिमरनी विकासखंड के गाड़ामोड़कला, बिच्छापुर, बोथी, बरकला, डोलरिया में शिविर आयोजित होंगे।