Aadhaar registration of studentsHarda News

Harda News : विद्यार्थियों के आधार में अनिवार्य बायोमैट्रिक व मोबाइल नम्बर अपडेट सुनिश्चित करने के लिये शासकीय विद्यालयों में 7 नवम्बर तक आधार शिविर आयोजित किये जायेंगे। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि इन शिविरों में सभी नजदीकी विद्यालयों के विद्यार्थियों के नये आधार पंजीयन के साथ-साथ अपडेशन का कार्य किया जायेगा। उन्होने शिक्षा विभाग व ई-गवर्नेंस सोसायटी के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जो छात्र आधार पंजीयन से छूट गये है या जिनके आधार पंजीयन में संशोधन किया जाना है, उन्हें शिविर के दिन आवश्यक दस्तावेजों आधार कार्ड, पहचान पत्र व पते का प्रमाण-पत्र सहित बुलाएं और उनकी समस्या का निराकरण करें।

जिला ई गवर्नेंस प्रबन्धक सुश्री आयुषी विश्वकर्मा ने बताया कि हरदा विकासखण्ड के शासकीय कन्या हायर सेकण्ड्री स्कूल हरदा, शासकीय हायर सेकण्ड्री स्कूल हंडिया व मसनगांव में 23 अक्टूबर तक शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार ग्राम बालागांव के शासकीय हायर सेकण्ड्री स्कूल में 24 से 26 अक्टूबर तक आधार शिविर आयोजित होंगे।

टिमरनी विकासखण्ड के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय टिमरनी में 23 अक्टूबर तक आधार शिविर आयोजित होगा। इसके अलावा शासकीय बालक हायर सेकण्ड्री स्कूल रहटगांव में 24 से 26 अक्टूबर तक, शासकीय हायर सेकण्ड्री स्कूल टेमागांव में 28 से 30 अक्टूबर तक, शासकीय हायर सेकण्ड्री स्कूल बोरी में 1 से 4 नवम्बर तक तथा शासकीय हाई स्कूल बाजनिया में 5 से 7 नवम्बर तक शिविर आयोजित किये जायेंगे।

खिरकिया विकासखण्ड के शासकीय कन्या हायर सेकण्ड्री स्कूल खिरकिया में 23 अक्टूबर तक आधार शिविर आयोजित होगा। इसके अलावा शासकीय बालक हायर सेकण्ड्री स्कूल सिराली में 24 से 26 अक्टूबर तक, शासकीय हायर सेकण्ड्री स्कूल चारूवा में 28 से 30 अक्टूबर तक, शासकीय हायर सेकण्ड्री स्कूल मांदला में 1 से 4 नवम्बर तक तथा शासकीय हाई स्कूल दीपगांवकला में 5 से 7 नवम्बर तक शिविर आयोजित किये जायेंगे।