Harda News : ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा गठित संपर्क दल घर घर जाकर परिवारों से संपर्क कर रहे हैं। इसके साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त करने के लिए शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को सिराली नगर परिषद द्वारा शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न पर्ची का लाभ दिया गया तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के आवेदन प्राप्त किये गये। शिविर में नगर परिषद सिराली की अध्यक्ष श्रीमती अनिता कैलाश चंद्र अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।