The Board of Secondary Education has released the result for the examinationsHarda News

माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के आवेदन-पत्र सामान्य शुल्क के साथ भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। इन परीक्षाओं के लिये आवेदन अब 7 अक्टूबर, 2024 तक भरे जा सकेंगे। पूर्व में यह तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गई थी।

Harda News : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब विद्यार्थी 7 अक्टूबर 2024 तक सामान्य शुल्क के साथ आवेदन पत्र भर सकते हैं। मध्य प्रदेश बोर्ड ने हाल ही में एक अहम फैसला लिया है। यह फैसला उन छात्रों के लिए बड़ी राहत है जो किसी कारणवश अब तक फॉर्म नहीं भर पाए थे।

अब वे सामान्य शुल्क के साथ फॉर्म भर सकते हैं। छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश बोर्ड ने यह फैसला लिया गया है। एमपी बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आदेश के अनुसार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी, जिसे अब बोर्ड द्वारा बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दिया गया है।

अब 10वीं और 12वीं के छात्र 7 अक्टूबर 2024 तक सामान्य फीस के साथ फॉर्म भर सकते हैं। पहले यह तारीख 30 सितंबर थी जिसे अब बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दिया गया है, इस फैसले से खासकर उन छात्रों को फायदा होगा जो अब तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकें थे।
मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने वाले कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक खुशखबरी है।

जिन परिवारों के पास संबल कार्ड हैं उनसे परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके लिए एमपी बोर्ड की प्रवेश नीति में बदलाव किया गया है। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 2018 से संबल योजना कार्डधारी परिवारों के बच्चों को भी शुल्क में छूट दी जा रही थी। इस योजना के तहत संगठित क्षेत्र के श्रमिकों के करीब ढाई लाख बच्चे हर साल परीक्षा में शामिल होते हैं।

लेकिन इस बार बोर्ड ने इन विद्यार्थियों की परीक्षा शुल्क में छूट खत्म कर दी थी। कमजोर वर्ग के जिन 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के पास संबल कार्ड हैं उनमें से करीब ढाई लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा फीस का कुल करीब 26 करोड़ रुपए मध्य प्रदेश सरकार एमपी बोर्ड को देगी। हर साल मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 18 लाख से अधिक छात्र शामिल होते हैं, जिन्हें करीब 1200 रुपए परीक्षा शुल्क देना होता है। हालांकि एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट मिलती है।