Harda News : वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ भाटी ने बताया भारतीय मजदूर संघ के 70 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष समर्पण निधि अभियान मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिलों में ब्लॉक स्तर तक अभियान चलाया जा रहा है !
हरदा वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ द्वारा आगामी समय में झाबुआ जिले में आयोजित होने वाले अधिवेशन को लेकर केन्द्रीय कार्यकरिणी के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण भारत में चलाए गए श्रमिक संपर्क अभियान में सहभागिता निभाने के बाद वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ भाटी (हरदा) के द्वारा 1 जनवरी से 15 फरवरी तक चलने वाले विशेष समर्पण निधि अभियान के अंतर्गत हरदा जिले के टिमरनी तहसील के सभी ब्लॉकों में अन्य क्षेत्रों मैं श्रमिक कार्यों से जुड़े मजदूर वर्ग के लोगों को आगामी अखिल
भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के द्वारा झाबुआ जिले में आयोजित होने वाले अधिवेशन और उसमें होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी से अवगत कराते हुए समर्पण निधि की रसीद काटी साथ ही साथ सभी से आगामी झाबुआ जिले में होने वाले अधिवेशन में बड़ी से बड़ी संख्या में वृद्ध जनों, युवको, मजदूर वर्गों व मातृशक्ति महिलाएं और हमारी बहनों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में उपस्थित होने जैसी बात कही !
इस अवसर पर वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भागीरथ भाटी ओर अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता व मजदूर वर्ग जन उपस्थित रहे !