Harda News : सोयाबीन उपार्जन कार्य समय पर शुरू न करने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने पर कलेक्टर आदित्य सिंह ने बारंगा के सहायक समिति प्रबन्धक अनुराग बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये है। बघेल द्वारा सहकारी संस्था का फर्जी दस्तावेज भी तैयार किया गया था, जिस पर निलंबन की यह कार्यवाही की गई है।
Harda News : बारंगा के समिति प्रबन्धक बघेल को किया निलंबित
Nov 14, 2024
#Harda khabar, #Harda news, #Harda samachar
