Death Anniversary of Father of the Nation Mahatma GandhiHarda News

Harda News : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को ‘मद्य निषेध संकल्प दिवस’ मनाया जाएगा। मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर चित्रकला, निबन्ध लेखन, रंगोली, प्रभात फैरी व मानव श्रृंखला, नुक्कड़ नाटक, प्रदर्शनी जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएगी तथा आयोजन में उपस्थित व्यक्तियों को मादक पदार्थों और मदिरा त्यागने का संकल्प दिलाया जाएगा और उनसे संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे। जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया ने बताया कि मद्य निषेध संकल्प दिवस का मुख्य उद्देश्य समाज और विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें नशा त्यागने के लिए प्रेरित करना है।