Dengue control in village MasangaonHarda News
Harda News :  ग्राम मसनगॉव में डेंगू नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग के दल ने बुधवार को कार्यवाही की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि मसनगांव में मच्छरों से बचाव के लिये जनसमुदाय को जागरूक किया गया। ग्रामवासियों को बताया गया कि डेंगू फैलाने वाले मच्छर साफ एवं रूके हुये पानी में पनपते हैं। मच्छरो की उत्पत्ति रोकने के लिये गमलों, कूलरों, टायरों, छत पर टंकियों व जमा कबाड़ आदि में पानी जमा न होने दें। इस दौरान सीमेंट की टंकियों एवं प्लास्टिक की टंकियों को प्रत्येक 3 दिवस में खाली कर, रगड़कर धोकर व सुखाकर दोबारा से उपयोग में लेने की समझाइश दी गई। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा ग्रामीणों को मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने, पूरी बांह के कपडे पहनने, नीम की पत्तियों का धुॅंआ करने की समझाइश भी दी गयी तथा बुखार आने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह से उपचार लेने के लिये कहा गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य दल एवं आशा कार्यकर्ता ने डेंगू नियंत्रण के लिये प्रभावित क्षेत्र में एडिज मच्छर का लार्वा सर्वे किया। इस दौरान ग्राम में 46 मकानों के 408 कंटेनरों का सर्वे किया गया। लार्वा सर्वे के दोरान 4 कंटेनरो में लार्वा पाया गया, जिन्हे खाली कराकर लार्वा विनष्टीकरण किया गया। उन्होने बताया कि डेंगू नियंत्रण हेतु ग्राम पंचायत के सहयोग से जमा पानी में लार्वानाशी का छिडकाव कार्य किया जा रहा है।