Illegal excavation of sand on the banks of river NarmadaHarda News

Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम की कार्यवाही लगातार जारी है। जिला खनिज अधिकारी आर.पी. कमलेश ने बताया कि बुधवार को पुलिस, राजस्व एवं खनिज विभाग के संयुक्त दल ने रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम के लिये ग्राम सीगोन, गोला, मालगुजारी और मालपोन के नर्मदा नदी के रेत घाटों पर कार्यवाही की।

कार्यवाही के दौरान लगभग 15 ट्राली रेत मौके पर भण्डारित पाइ गयी। रेत को जेसीबी द्वारा वापस पानी में प्रवाहित किया गया और वाहनों के आवागमन के रास्ते को नाली खोदकर अवरुद्ध किया गया।