A settlement fee of 32 thousand rupees was collectedHarda News

Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर बुधवार को हरदा जिले के विभिन्न मार्गो पर विशेष चेकिंग अभियान आयोजित कर वाहनो को चेक किया गया। जिला परिवहन अधिकारी राकेश अहाके ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान बकाया कर, बिना पंजीयन, अस्पष्ट रूप से पंजीयन क्रमांक अंकित होने, बिना बीमा, बिना पीयूसी, बिना फिटनेस और बिना परमिट के संचालित यात्री बस, स्कूल बस, ऑटो रिक्शा एवं लोडिंग वाहन, डम्पर वाहनो की चेंकिग की गई।

चेकिंग के दौरान 16 वाहनों को चेक किया गया, जिसमे से कुल 6 वाहनों द्वारा मोटरयान अधिनियमों का उल्लंघन करना पाए जाने पर नियमानुसार चालानी कार्यवाही कर कुल 32 हजार रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया तथा 3 डम्पर वाहन जप्त कर थाना हंडिया में सुरक्षार्थ रखा गया। इस दौरान वाहन चालको को नियमों का पालन करते हुए वाहन संचालन की हिदायत दी गई।