Harda News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दमोह जिले के सिंग्रामपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ हितग्राही बहनों के खातों में 1574 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की। इसी कार्यक्रम में उन्होने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 332.71 करोड़ रूपये की राशि एवं गैस रीफिल योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में 28 करोड़ रूपये की राशि भी अंतरित की।
हरदा में जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान सिंग्रामपुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संजय त्रिपाठी सहित लाड़ली बहनें और विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
हरदा जिले की 95079 लाड़ली बहनें हुई लाभान्वित
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले की 95079 लाड़ली बहनों के खाते में आज 11.58 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई है। इनमें जनपद पंचायत हरदा की 24156, जनपद पंचायत खिरकिया की 23307, जनपद पंचायत टिमरनी की 26403, नगर पालिका परिषद हरदा की 11861, नगर परिषद खिरकिया की 3599, नगर परिषद सिराली की 2333 तथा नगर परिषद टिमरनी की 3420 बहनें शामिल हैं।