Harda News : होमगार्डस् का 78 वाँ स्थापना दिवस समारोह 6 दिसम्बर को आयोजित होगा। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्डस् मयंक कुमार जैन ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 9ः15 बजे से पानी की टंकी के पास स्थित होमगार्ड कार्यालय परिसर में कलेक्टर आदित्य सिंह के मुख्य अतिथ्य में आयोजित होगा। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सुबह 9ः30 बजे परेड द्वारा विभागीय ध्वज को सलामी दी जाएगी तथा इसके बाद 9ः45 बजे माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री जी व डायरेक्टर जनरल के संदेश का वाचन होगा। कार्यक्रम में आपदा प्रबन्धन संबंधी उपकरणों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है।