400 plants were planted under the program 'One plant in the name of mother'Harda news

Harda news : हरदा जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर ‘‘एक पौधा माँ के नाम’’ कार्यक्रम के तहत बिरजाखेडी पंप हाउस नगर पालिका क्षेत्र हरदा में लगभग 400 पौधों का रोपण किया गया। एक पौधा माँ के नाम अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान का मकसद है पर्यावरण की रक्षा करना है। हमें पृथ्वी का बचाना है धरती को हरा भरा बनाना है। ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ और सुन्दर बनाना है। इसी अभियान के तहत 400 पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर अदित्य सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति भारती राजू कमेडिय़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गेहलोद, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी कुमार शानु देवडिय़ा, नगरपालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार, अन्य नगरपालिका कर्मचारी गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार साथी उपस्थित थे।