3 companies participated in the apprenticeship fairHarda News

Harda News : आईटीआई प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासकीय आईटीआई हरदा में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। प्राचार्य आईटीआई शरद कुमार मालवीय ने बताया कि मेले में प्रदेश के धार जिले से 3 कंपनियाँ शामिल हुई। इन कंपनियों ने अप्रेंटिसशिप एक्ट के तहत 57 प्रशिक्षाणार्थियों का प्रारंभिक चयन किया। उन्होने बताया कि सभी चयनित आवेदकों को 21 अक्टूबर को जॉइनिंग के लिए कंपनी कार्यालय में बुलाया गया है। उल्लेखनीय हैं कि इस एक दिवसीय मेले में आईटीआई से सहायक शिक्षुता सलाहकार शुभम मिश्रा सहित आईटीआई के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।