Learning license camp in Adarsh ​​CollegeHarda News

Harda News : मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत गुरूवार को आदर्श कॉलेज हरदा में विद्यार्थियों के लर्निंग लायसेंस बनाने के लिये शिविर आयोजित किया गया। जिला परिवहन अधिकारी राकेश अहाके ने बताया कि इस शिविर में कुल 143 विद्यार्थियों के लर्निंग लायसेंस बनाये गये।