Digambar Jain Mahila Parishad affected by blastHarda News

Haeda News : पटाखा विस्फोट क्षेत्र की आंगनवाड़ी केन्द्र को अखिल भारतीय दिगम्बर जैन महिला परिषद हरदा ने गोद लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजय त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर आंगनवाड़ी केन्द्र पर उपस्थित साधना जैन व उनकी टीम के द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र पर उपस्थित बच्चों को यूनिफार्म, बेग, स्लेट व गणवेश वितरित किये गये।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी कमला सोनी द्वारा बच्चों को स्लेट एवं विशेष उपहार दिये गये। इस अवसर पर रेखा जैन, ज्योति जैन, गरीमा जैन, वार्ड पार्षद, श्रीमती ओमवती उइके, पर्यवेक्षक सुश्री भारती भल्लावी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिलाएं व बच्चे सहित अन्य समाज सेवी उपस्थित थे। आंगनवाड़ी केन्द्र पर उपस्थित श्रीमती साधना जैन एवं अखिल भारतीय दिगम्बर जैन महिला परिषद हरदा द्वारा बच्चों से वार्तालाप किया गया एवं आश्वासन दिया गया कि समय-समय पर आंगनवाड़ी केन्द्र आकर बच्चों को सहयोग किया जाएगा।