पावनसिटी खण्डवा – राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया व अन्य वाहक जनित बीमारियों के रोकथाम व बचाव के संबंध में मंगलवार को गर्ल्स डिग्री कॉलेज में स्वच्छता आधारित आयोजित कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी करण सिंह भूरिया ने वाहक जनित बीमारियों से बचाव व लक्षण के बारे में बताया।
सार्वजनिक स्थलों, कॉलोनी में पड़े खाली प्लाट में पानी भरे, सार्वजनिक शौचालयों, टायर पंचर दुकानों, शासकीय भवनों, गलियों, सीमेंटेड टेंक, घर-आंगन में रखे ड्रम, कूलर, गमले छत पर रखी टंकियाँ, कबाड़ आदि जगहों में वाहक मच्छर पनपते हैं। उन्होंने मच्छरों के काटने से बचाव के उपाय बताये और कहा कि बुखार आने पर नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर उपचार लें। इस दौरान प्राचार्य डॉ. प्रतापराव कदम, प्राध्यापक व मलेरिया विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।