पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
हरदा जिले के यातायात विभाग द्वारा 17 अक्टूबर से लागू होगी बाजार में यातायात व्यवस्था, वाहनों के मार्ग में होगा परिवर्तन किया गया है त्योहारों के मध्य नजर आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए शहर में बढ़ने वाले यातायात दबाव को नियंत्रित करने और बाजार क्षेत्र में नागरिकों की सुविधा बनाए रखने के उद्देश्य से यातायात पुलिस हरदा द्वारा टू व्हीलर फोर व्हीलर को नो एंट्री जोन लागू किया गया है पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात नियम लागू की जा रही है।
हरदा शहर के घंटाघर बाजार क्षेत्र को 17 अक्टूबर 2025 से दीपावली दिवस तक ‘नो व्हीकल जोन’ बनाया जावेगा । इस अवधि में किसी भी प्रकार के चारपहिया या दोपहिया वाहनों का बाजार क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। केवल पैदल यात्री ही बाजार क्षेत्र में आवागमन कर सकेंगे। अगर कोई भी टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहन बाजार में एंट्री करता है तो उसके ऊपर चालानी कार्रवाई की जाएगी यातायात द्वारा वाहनों के लिए अस्थायी मार्ग परिवर्तन इस तरह किए गए हैं 17 अक्टूबर से शहर में टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहनों के लिए इन रूट से अस्थाई विभाग परिवर्तन किया गया है
• खेड़ीपुरा नाका की ओर जाने वाले वाहनों को जामा मस्जिद – हाजी चौक – शनि मंदिर – खेड़ीपुरा नाका मार्ग से होकर संचालित किया जाएगा।
• खेड़ीपुरा नाका से हरदा शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरसूद वाली गली – जैसानी चौक – गणेश चौक – टाँक चौराहा से डायवर्ट किया जाएगा।
वाहन पार्किंग की व्यवस्था
बाजार आने वाले नागरिकों के लिए पार्किंग स्थल निम्नानुसार निर्धारित किए गए हैं –
• नार्मदेव धर्मशाला परिसर
• जामा मस्जिद के सामने ग्राउंड
• शनि मंदिर के पास स्थित पार्किंग स्थल
हरदा यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का पालन करें, तथा यातायात पुलिस के निर्देशों का सहयोगपूर्वक अनुपालन करें, ताकि दीपावली पर्व पर शहर की यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनी रहे। आज शहर के नाम भी लिखो से अनुरोध है कि नियमों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें

