पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा 
जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी सुदेश बानखेडे की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विधायक पंधाना श्रीमती छाया मोरे, उपाध्‍यक्ष जिला पंचायत श्री दिव्यादित्य शाह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौडा और जिला पंचायत के सदस्‍यण, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और संबंधित विभागों के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक के प्रारंभ में गत मार्च माह में आयोजित बैठक के कार्यवाही विवरण के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा गई। बैठक के मुख्‍य एजेण्‍डा बिन्‍दुओं पर सहकारिता विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ऊर्जा विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने विभागीय कार्यो के संबंध में प्रस्‍तुतीकरण दिया गया और इसके बाद विभागीय योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई।