तेरे चहरे को चाँद कहेगें,
तेरे लबों को गुलाब कहेगें,
हम ऐसे करेगें तारीफ तेरी,
तुमको ही दुनिया में लाजवाब कहेगें,
आंखों को तेरी झील कहेगें,
जुल्फों को तेरी घटा कहेगें,
आवाज को तेरी सूर कहेगें,
लफजों को तेरे गीत कहेगें,
हम ऐसे करेगें तारीफ तेरी,
तुझको ही दुनिया में बेनजीर कहेगें,
सितारों को तेरी वाली कहेगें,
रंगों को तेरी लाली कहेगें,
फूलों को तेरा हम साया कहेगें,
हम ऐसे करेगें तारीफ तेरी,
तुझको ही दुनिया में खुबसूरती कहेगें,
