पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा-
स्व. किशोर दादा के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय गौरव दिवस कार्यक्रम के तहत तीसरे व अंतिम दिन सोमवार को स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में किशोर कुमार के जीवन वृतांत पर आधारित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त पुस्तक किशोर कुमार द अल्टीमेट बायोग्राफी के लेखक श्री अनिरूद्ध भट्टाचार्य एवं श्री पार्थिव धर ने किशोर कुमार के जीवन दर्शन के बारे में विस्तार से उपस्थित श्रोताओं को जानकारी दी। उन्होंने किशोर कुमार के जीवन से जुड़े बहुत से अनसुने किस्से सुनाए।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के राज्यमंत्री एवं खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री  धर्मेंद्र सिंह लोधी भी वर्चुअली शामिल हुए । उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस अवसर पर संबोधित किया, और बताया कि प्रदेश सरकार का संस्कृति विभाग हर साल स्वर्गीय किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि यह सम्मान वर्ष 1997 में प्रारंभ किया गया था, तब से लेकर अभी तक हर वर्ष दिया जाता है।
गौरीकुंज सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, सहायक कलेक्टर  कृष्णा सुशीर तथा एसडीएम खंडवा श्री बजरंग बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और किशोरप्रेमी श्रोता बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रफुल्ल मंडलोई ने किया।