पावनसिटी हरदा मध्य प्रदेश के हरदा जिले में नकली हीरे के मामले में 12 जुलाई को हुए विवाद का मामला नया मोड़ ले लिया है एसडीम कोर्ट ने करणी सेवा जिला अध्यक्ष सुनील राजपूत समेत चार लोगों को जमानत दी गई इस मामले में शहर में तनाव की स्थिति बन गई थी करणी सेवा एवं पुलिस के बीच तनाव उत्पन्न हुआ करणी सेना ऊपर लाठी चार्ज किया गया था करणी सेवा के प्र प्रदर्शनकारी पर वॉटर कैन का प्रयोग पुलिस द्वारा किया आसु गैस क़े गोले बोले छोड़े गए इसके बाद लाठी चार्ज की किया गई पुलिस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर करणी सेना अध्यक्ष के साथ 61 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था दूसरे दिन रिहा कर दिया गया था एसडीएम कोर्ट ने सुनील राजपूत आशीष राजपूत शुभम रोहित को जमानत दे दी गई हरदा शहर के राजपूत द्वारा 19 जुलाई को महाराणा प्रताप चौक से घंटाघर चौक तक शांति मौन मार्च निकालने की अनुमति मांगी गई है मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जिला प्रशासन से घटनाक्रम एवं मामले की रिपोर्ट मांगी है और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है कलेक्टर से मुलाकात कर भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा ने तीन प्रमुख मांगे रखी है उनमें से राजपूत छात्रावास में लाठी चार्ज की जांच निर्देश निर्दोष लोगों के खिलाफ मामले दर्ज की समीक्षा एवं धारा 151 के तहत जेल में बंद लोगों की रिहाई मांग शामिल की गई है आवेदन दिया गया एसडीएम कार्यालय से खारिज कर दिया गया था दोबारा पेश किए आवेदन पर सुनवाई के बाद चारों आरोपी को धारा 163 से जमानत दे दी गई राजपूत समाज के द्वारा 19 जुलाई को हरदा बंद का आवाहन किया गया है और 1:00 से मौन शांति मार्च निकाला की अनुमति मांगी गई है