पावनसिटी खण्डवा – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अऋणी व ऋणी कृषकों के लिए बीमा कराने कि अंतिम तिथि 31 जुलाई है। उप संचालक, कृषि नीतेश यादव ने बताया कि अऋणी व ऋणी किसान अपनी फसल का बीमा बैंक या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बैंक के डिफाल्टर व कालातीत किसान अपनी खरीफ फसल जैसे सोयाबीन, कपास, मक्का, अधिसूचित फसलों का बीमा कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करा सकते हैं। आवेदन के साथ बैंक पासबुक, आधारकार्ड, भू अधिकार पुस्तिका, पटवारी या ग्राम पंचायत सचिव एवं स्वयं द्वारा सत्यापित बुआई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर संलग्न करना अनिवार्य है।
किसान भाई 31 जुलाई तक अपनी फसल का बीमा जरूर करा लें
Jul 17, 2025
#Anar ki Khaiti, #Khandwa, #Khandwa khabar, #Khandwa samachar
