पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा-हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के तहत खंडवा जिले में कलेक्टर  ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्यक्रमों का आयोजन लगातार जारी है। इस अभियान के तहत जिले के स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और महिलाओं की रैलियां आयोजित कर स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। महिलाओं, बच्चों और ग्रामीणजनों को अभियान के तहत “स्वच्छता की शपथ” भी दिलाई जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रत्ना शर्मा ने बताया कि
“हर घर तिरंगा अभियान” के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में “तिरंगा” थीम पर रंगोली बनाकर महिलाओं और बच्चों को अभियान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला बाल विकास विभाग द्वारा 15 अगस्त तिरंगा मेले, तिरंगा रैली, तिरंगा सेल्फी और स्वच्छता की शपथ जैसी गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जाएगा।