नरसिंहपुर पुलिस ने एक बड़े चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 47 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। ये वाहन नरसिंहपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से चोरी की गई थीं।
जानकारी के अनुसार, थाना सांईखेड़ा पुलिस टीम 13 सितम्बर को झिकौली रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान शुगर मिल के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। पूछताछ में उनका व्यवहार संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने उन्हें थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की। आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की और अपने तीन अन्य साथियों के नाम भी उजागर किए।
गिरफ्तार आरोपी
संतोष कहार, निवासी मेहरागांव (हाल ऊटिया, जिला रायसेन)
,अजब सिंह कहार, निवासी मेहरागांव (हाल ऊटिया, जिला रायसेन),विजय कहार, निवासी नर्मदापुरम्,विवेक वंशकार, निवासी करेली (जिला नरसिंहपुर),अन्य आरोपी राजा खान, निवासी नरसिंहपुर,विजय कहार, निवासी रायसेन,रवि पटेल, निवासी नरसिंहपुर,पुलिस ने इन आरोपियों की निशानदेही पर नरसिंहपुर जिले से चोरी की गई 12 और अन्य जिलों से चोरी की गई 35 मोटरसाइकिलें जब्त कीं।
चोरी का तरीका
गिरोह सार्वजनिक स्थानों, शराब दुकानों और शादी-ब्याह कार्यक्रमों में खड़ी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाता था। आरोपी प्रायः बिना लॉक की गई गाड़ियों को शातिराना तरीके से चुरा लेते और पकड़े जाने से बचने के लिए उन्हें दूरस्थ क्षेत्रों में अपने साथियों को सौंप देते थे।
पुलिस टीम की भूमिका
गिरोह की गिरफ्तारी व बरामदगी में थाना प्रभारी सांईखेड़ा उपनिरीक्षक प्रकाश पाठक, स.उ.नि. सतीश सिंह राजपूत, स.उ.नि. दशरथ सिंह पटेल, प्रधान आरक्षक गजराज सिंह ठाकुर, आरक्षक भास्कर पटेल, दिनेश पटेल, सुदीप बागरी, आदर्श पाठक, हिमांशु सिंह, दीपक ठाकुर, भगवान सिंह, उमेश वर्मा, शिवकुमार, हेमंत मेहरा तथा महिला आरक्षक नीशू रघुवंशी व कुमुद पाठक की विशेष भूमिका रही।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर बड़ा अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

