पावनसिटी समाचार पत्र -मध्य प्रदेश के देवास जिले के जनपद पंचायत सीईओ रिश्वत राजेश सोनी 20,000 की रिश्वत लेते हुए उज्जैन लोकायुक्त की ट्रैप कार्यवाई
मामला देवास ज़िले की जनपद पंचायत टोंकखुर्द के सीईओ राजेश सोनी लेते रंगे हाथ उज्जैन लोकायुक्त ने पकड़ा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी CEO राजेश सोनी 20,000 की रिश्वत लेते हुए उज्जैन लोकायुक्त की टीम के हत्थे चढ़े।
रोजगार सहायक कृष्णपाल सिंह से स्थानांतरण ट्रांसफर के बदले मांगी थी रिश्वत।मुख्य कार्यपालन अधिकारी CEO राजेश सोनी 20,000 की मांग रोजगार सहायक कृष्णा पाल सिंह से ट्रांसफर के बदले में मांगी थी कृष्ण पाल सिंह ने लोकायुक्त उज्जैन टीम ने जनपद कार्यालय टोंकखुर्द में किया ट्रैप।
लोकायुक्त टीम उज्जैन ने जनपद सीईओ राजेश सोनी को ₹20000 नगदी लेते हुए ऑन स्पॉट पड़ा और आगे की कार्रवाई की जा रही है

