वृक्षारोपण अभियान के तहत न्यायाधीश कॉलोनी में पौधे लगाए गए
पावनसिटी खंडवा मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश अनुसार वृहद वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया जा रहा है। यह अभियान “प्रकृति की रक्षा के लिए विधिक सेवा” विषय पर आधारित है  खंडवा में इस अभियान के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती ममता जैन ने खंडवा नगर की न्यायाधीश कॉलोनी में फलदार तथा छायादार पौधे लगाए। इस दौरान न्यायाधीशगण द्वारा एक–एक पौधे लगाकर प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया गया। इस दौरान विशेष न्यायाधीश श्री मनोज कुमार मंडलोई, जिला न्यायाधीश श्री अनिल चौधरी, श्री आशीष प्रताप सिंह, श्री अरविंद सिंह टेकाम एवं श्री वीरेंद्र जोशी तथा श्री पीयूष भावे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह, न्यायालय तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी गण एवं पैरा लीगल वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।