हरदा – मध्य प्रदेश के हरदा जिले में हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार रात्रि में जिला पुलिस बल हरदा, के तत्वाधान में नेहरू स्टेडियम हरदा में तिरंगा संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर कलेक्टर  सिध्दार्थ जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अमित कुमार मिश्रा, नगर पालिका उपाध्यक्ष, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण इवने, डीएसपी महिला सेल सुश्री अरूणा सिंह, रक्षित निरीक्षक रजनी सिंह गुर्जर सहित अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे। इस अवसर सुदीप मिश्रा आर्केस्ट्रा ग्रुप हरदा के द्वारा देश देश भक्ति के गीत गाए गए सुदीप मिश्रा के के आर्केस्ट्रा में मौजूद सभी गीतकारों ने देशभक्ति के अपने-अपने गीतों से स्टेडियम में बैठे लोगों का मनजीत लिया  के अलावा सुश्री राजेश्वरी, श्री महेश मालवीय ने भी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इसके साथ ही पुलिस बल के अधिकारियों ने भी गीतों की प्रस्तुति दी। यातायात के महेश शर्मा ने भी देशभक्ति के गीत गया इसके अलावा भी कई पुलिस के जवानों ने भी देशभक्ति के गीत गाए स्वतंत्रता दिवस में पुलिस की  बैंड ग्रुप ने स्टेडियम पर मनभावन संगीतमय प्रस्तुति दी। वहां बैठे दर्शकों का मन जीत लिया एक जनता प्रस्तुति इन पुलिस वालों के बैंड ग्रुप के द्वारा दी गई कार्यक्रम के समापन पर कलेक्टर ने उन सभी लोगों को देश भक्ति के गीत के लिए  कार्यक्रम में सभी प्रस्तुतकर्ता को कलेक्टर  जैन द्वारा सम्मानित किया गया।