पावनसिटी हरदा
खण्डवा – सम्भागायुक्त इन्दौर सम्भाग डॉ. सुदाम खाड़े ने बुधवार को जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत कार्यालय खण्डवा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए जल कर एवं सम्पत्ति कर सहित अन्य करों की वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना के तहत निर्धारित मेनू का पालन आवश्यक रूप से किया जाए। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
कमिश्नर डॉ. खाड़े ने निरीक्षण के दौरान रोजगार गारंटी योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बंध में भी जानकारी ली और निर्देश दिए कि इन योजनाओं से सम्बंधित निर्माण कार्यों में गति लाएं और उनकी गुणवत्ता भी सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्व सहायता समूहों को आरसेटी के माध्यम से रोजगार मेला प्रशिक्षण दिलाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के सम्बंध में भी निर्देश दिए। कमिश्नर डॉ. खाड़े ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि जनपद पंचायत की समितियों की बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाए
कमिश्नर डॉ. खाड़े ने तहसील एवं एसडीएम कार्यालय खंडवा का निरीक्षण किया
खण्डवा- सम्भागायुक्त इन्दौर सम्भाग डॉ. सुदाम खाड़े ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय खण्डवा का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम श्री ऋषि कुमार सिंघई को राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान भू-अर्जन एवं डायवर्सन से सम्बंधित जानकारी भी ली। कमिश्नर डॉ. खाड़े ने तहसील न्यायालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार से नामांतरण, बंटवारे, सीमांकन के लंबित मामलों के सम्बंध में जानकारी ली, और निर्देश दिए कि नामांतरण, बंटवारे, सीमांकन के लंबित मामलों का शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में निराकरण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जाति प्रमाण-पत्र के लिए लंबित आवेदनों का भी निर्धारित समय सीमा में निराकरण किया जाए। इस दौरान कलेक्टर ऋषव गुप्ता भी मौजूद थे।
गले में फंसे घड़ी के सेल को ऑपरेशन से निकाला, और बचाई बच्चे की जान
खण्डवा -बुरहानपुर निवासी कृष्णा पिता रामेश्वर उम्र 10 वर्ष ने खेल-खेल में घड़ी का सेल निगल लिया, जो उसके गले के निचले हिस्से में फंस गया जिससे उसे बेचैनी, दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वह बेहोश हो गया। माता-पिता घबराकर उसे तुरंत खण्डवा के जिला अस्पताल सह शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय ले आए। यहां नाक कान गला रोग विभाग में बच्चे का एक्स-रे किया गया, तो पता चला कि घड़ी का एक सेल आहार नली के निचले भाग में फंस गया है। नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील बाजोलिया एवं उनकी टीम ने दूरबीन पद्धति से सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर कृष्णा के गले से सेल को बाहर निकाला।
डॉ. सुनील बाजोलिया ने बताया कि बैटरी में मौजूद रसायन शरीर के ऊतकों को गला सकता था, जिससे बच्चे की जान को खतरा हो सकता था। इस तरह जिला अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने सही समय पर जटिल ऑपरेशन कर बच्चे की जान बचाई। बच्चा कृष्णा अब पूरी तरह से स्वस्थ है और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। बच्चे के पिता रामेश्वर जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की टीम का बार बार आभार प्रकट करते
ग्राम पंचायत रायपुर में ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया “बोरी बंधान
खण्डवा – खण्डवा जिले में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशन में ‘‘मिशन अमृत संचय‘‘ अभियान के तहत जल संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत नदी नालों में बहते पानी को रोककर आसपास के क्षेत्र का जलस्तर बढ़ाने के उद्देश्य से गांव-गांव में बोरीबंधान संरचनाएं बनाई जा रही हैं। इसी क्रम में बुुधवार को खालवा विकासखण्ड में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम पंचायत रायपुर में पाटाखाली नाले पर श्रम दान कर बोरी बंधान बनाया गया। यह कार्यक्रम नवांकर संस्था भूमि फाउंडेशन समिति तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रायपुर के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था से अर्जुन पवार और प्रस्फुटन समिति से दीपक यादव, ग्रामीणजन एवं सीएमसीएलडीपी कोर्स के विद्यार्थी उपस्थित थे।
मूर्ति निर्माताओं और गणेशोत्सव व दुर्गा उत्सव आयोजकों की बैठक आज
खण्डवा 10 दिसम्बर 2025, आगामी वर्ष में गणेशोत्सव एवं दुर्गा उत्सव के दौरान प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूतियों के निर्माण एवं उपयोग पर सख्ती से प्रतिबंध रहेगा। इस सम्बंध में चर्चा हेतु मूर्ति निर्माताओं तथा गणेशोत्सव एवं दुर्गा उत्सव सम्बंधी कार्यक्रमों के आयोजकों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 11 दिसम्बर को दोपहर 2ः30 बजे से आयोजित की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट श्री बजरंग बहादुर ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता करेंगे।
लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
खण्डवा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के अध्यक्ष व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमति ममता जैन ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर जिला न्यायालय परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री योगराज उपाध्याय, व विशेष न्यायाधीश श्री उत्सव चतुर्वेदी व जिला न्यायाधीश श्री अनिल चौधरी सहित अन्य न्यायाधीशगण, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण, पैरालीगल वालंटियर्स भी मौजूद थे।
*(फोटो संलग्न)*
———————
*मैस्कॉट,लोगो व स्लोगन डिजाईन कॉम्पटिशन में शामिल होकर जीतें इनाम*
*कलेक्टर श्री गुप्ता ने 15 दिसम्बर से पूर्व प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए की अपील*
खण्डवा 10 दिसम्बर 2025, जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन खंडवा द्वारा ‘‘जल संरक्षण‘‘ विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। ये प्रतियोगिताएं ‘‘लोगो‘‘ डिजाइन, ‘‘मैस्कॉट‘‘ डिजाइन और ‘‘स्लोगन लेखन‘‘ से संबंधित होगी। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने बताया कि लोगो, मैस्कॉट एवं स्लोगन डिजाईन प्रतियोगिता में से प्रत्येक के लिए प्रथम पुरुस्कार की राशि 10 हजार रुपये, द्वितीय पुरुस्कार की राशि 6 हजार रुपये और तृतीय पुरुस्कार की राशि 4 हजार रुपये रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अभी तक लगभग 300 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं। उन्होंने युवाओं और विद्यार्थियों से प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने की अपील की है।
कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ऑनलाइन शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी खण्डवा जिले की एन.आई.सी. की वेबसाईटhttps://khandwa.nic.in/ पर ‘‘प्रतियोगिता में ऑनलाईन भाग लें‘‘ पर क्लिक करके शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थी प्रतियोगिता में भौतिक रूप से आवेदन करने के लिए जिला पंचायत खण्डवा में डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री प्रत्युष शर्मा के पास हार्डकॉपी जमा करा सकते हैं। इसके अलावा ई मेल से waterconservationkhandwa@gmail.com पर भी भेज सकते हैं। अभ्यर्थी ई मेल पर अपना नाम, पता और सम्पर्क हेतु मोबाईल नंबर का विवरण अवश्य दें। प्रतिभागी एक या एक से अधिक श्रेणियों में प्रविष्टियाँ भेज सकते हैं।
