हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित ‘जनसुनवाई’ कार्यक्रम में आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर पुरूषोत्तम कुमार, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय एवं सुश्री रजनी वर्मा, एसडीएम हरदा अशोक डहेरिया, एसडीएम टिमरनी संजीव नागू, एसडीएम खिरकिया सुश्री शिवांगी बघेल, जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ प्रवीण इवने सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में ग्राम कायदा निवासी रामप्यारी बाई ने कलेक्टर जैन को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर उन्होने जनपद सीईओ टिमरनी को आवेदक की पात्रता अनुसार लाभ दिलाने के निर्देश दिये। ग्राम रोलगाॅंव निवासी राजेश मालवीय ने कलेक्टर श्री जैन को जाति प्रमाण पत्र न बनने के संबंध में शिकायत की, जिस पर उन्होने तहसीलदार हरदा को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में अहमद खान ने कलेक्टर जैन को आवेदन देकर बिजली बिल माफ कराने की मांग की, जिस पर उन्होने महाप्रबन्धक विद्युत वितरण को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। ग्राम निमाचा खुर्द के ग्रामीणों ने कलेक्टर जैन को आवेदन देकर गांव में नल- जल योजना पूर्ण कराने के संबंध में शिकायत की, जिस पर उन्होने पीएचई विभाग को समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिये।
33 केवी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में 12 सितम्बर को विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा
महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी हरदा ने बताया कि 132 के.व्ही. सब स्टेशन हरदा के परिसर में आवश्यक सुधार कार्य के कारण सब स्टेशन से निकलने वाले 33 के.व्ही. फीडरों व उन पर आने वाले 33/11 के.व्ही. सब स्टेशनों से जुड़े सम्पूर्ण क्षेत्र में विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। उन्होने बताया कि 33 के.व्ही फीडर सोनतलाई व कांकरिया, अबगांव खुर्द से संबंधित उपकेन्द्र रेलवा, सोनतलाई, कांकरिया, आदमपुर, पोखरनी व अबगांव खुर्द में 12 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संबल योजना के हितग्राहियों को राशि वितरित की
जिले के 90 हितग्राहियों के खाते में 2 करोड़ 6 लाख रूपये की राशि अंतरित*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में संबल योजना में अनुग्रह सहायता के प्रदेश के कुल 7953 प्रकरणों में 175 करोड़ रूपये की मदद सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खातों में अंतरित की, जिसमें हरदा जिले के 90 हितग्राहियों के खाते में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत 2 करोड़ 6 लाख रूपये की राशि अंतरित की गई राशि शामिल है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सहायक श्रम पदाधिकारी श्री आशीष चौरसिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व हितग्राही मौजूद थे।
88 मृतक श्रमिकों के परिजनों को व 2 अपंग हुए श्रमिक को मिली राहत
सहायक श्रम पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना में अनुग्रह सहायता योजना अंतर्गत दुघर्टना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये एवं सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये प्रदान किये जाते हैं। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में जिले के 74 हितग्राहियों के खाते में 2-2 लाख रूपये तथा 14 हितग्राहियों के खाते में 4-4 लाख रूपये ट्रांसफर किये गये। इसके अलावा दुर्घटना में आंशिक रूप से अपंग हुए 2 श्रमिक को 1-1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता संबल योजना के तहत दी गई।
अंतर्राष्ट्रीय नील गगन के लिये स्वच्छ वायु दिवस पर कार्यशाला सम्पन्न
हरदा अंतर्राष्ट्रीय नील गगन के लिये स्वच्छ वायु दिवस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वायु प्रदूषण एवं ग्लोबलवॉर्निंग संबंधी विषयों पर संवेदीकरण किया गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच. पी सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नील गगन के लिये स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर 7 सितंबर से 9 सितम्बर तक संस्थाओं में सन्दर्भित विषय पर चिकित्सा अधिकरियो, स्वास्थ्य कर्मियों, नर्सिंग स्टाफ, ए.एन.एम, कम्यूनिटी मोबिलाइजर, सी.एच.ओ, एम.पी.डब्ल्यू., बी. ई. ई. आदि का उन्मुखीकरण एवं प्रचार प्रसार की गतिविधियों आयोजित की जाना। श्री सिंह ने अपील कि है की सामुदायिक जुड़ाव गतिविधियों जैसे स्थानीय मेले, धार्मिक कार्यक्रमों में घुऐंदार चुल्हे का उपयोग कम करें तथा वायु प्रदूषण रोकने के लिये समस्त स्थानीय सम्मानीय जनमानस से एकजूट होकर प्रदूषण करने वाले समस्त स्त्रोतो का प्रयोग बन्द करने के लिये मुहीम चलाने को कहा। इस अवसर पर डॉ सुनिल द्विवेदी जिला स्वास्थ्य अधिकारी,डॉ जे.के चौरे, डॉ एम.के.चौरे,डॉ शैलजा, महाजन,डॉ आर के चौधरी, डॉ रष्मि गडतिया, बीपीएम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।नि
यमों का उल्लघंन कर रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हो
एसडीएम, तहसीलदार नल-जल योजनाओं का निरीक्षण करें
अपात्रों का राशन सूची से नाम हटाने का कार्य गंभीरता से किया जाए कलेक्टर जैन
हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने वाहन नियमों का उल्लंघन कर चलने वाले वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सवारी वाहनों में वाहन नियमों का पालन सख्ती से हो, यह भी देखा जाए। मंगलवार को आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि अपात्रों का नाम राशन सूची से हटाने का कार्य गंभीरता से किया जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे गांवों में पहुंचकर निर्मित हो चुकी एवं निर्माणधीन नल जल योजनाओं की गुणवत्ता का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि नल जल योजनाओं के पंप आपरेटरों के पारिश्रमिक का नियमित भुगतान किया जाए। कहीं भी आपरेटर को भुगतन के अभाव में जलापूर्ति बाधित न हो।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों व समयावधि में संतुष्टिपूर्ण निराकरण के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी तरह फसलों की गिरदावरी का कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए कहा गया। आंगनबाड़ी भवनों के मरम्मत कार्य की भी कलेक्टर जैन द्वारा समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सांसद खेल महोत्सव के आयोजन में ज्यादा से ज्यादा युवाओं का पंजीयन करवाने के निर्देश भी बैठक में दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर पुरूषोत्तम कुमार, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय एवं सुश्री रजनी वर्मा, एसडीएम हरदा अशोक डहेरिया, एसडीएम टिमरनी संजीव नागू, एसडीएम खिरकिया सुश्री शिवांगी बघेल, जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ श्री प्रवीण इवने सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
नागरिकों की सेवा ही हमारा धर्म, 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रधानमंत्री श्री मोदी करेंगे सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ
*मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की तैयारियों की समीक्षा
हरदा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में आगामी 17 सितम्बर से सेवा पर्व मनाया जाएगा। सेवा पर्व का समापन 2 अक्टूबर गांधी जयंती को होगा। इस दौरान प्रदेश में नागरिक सेवाओं और सुविधाओं की बेहतरी और इन्हें सहज रूप से नागरिकों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। सरकार जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को सेवा पर्व के रूप में मनाकर नागरिकों तक सेवाओं के सुगम प्रदाय की व्यवस्था करेगी। इस दौरान जिलों में भी सेवा गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। पर्व के दौरान सरकार सुशासन का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए शासकीय सेवाओं की रिस्पॉन्सिबल डिलेवरी सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस अभियान में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि, सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक संगठन सभी अपनी भागीदारी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स से कहा कि वे आपसी तालमेल से सेवा पर्व का आयोजन करें और समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए जनसामान्य को भी इस अभियान से जोड़ें। उन्होंने कहा कि इस अभियान की थीम ‘स्वच्छोत्सव’ है। अभियान का केन्द्रीय विषय ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ है, इसलिए पूरे अभियान के दौरान रक्तदान शिविर लगाने सहित स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को मंत्रालय में 17 सितम्बर से प्रदेश में शुरू होने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान (सेवा पर्व) के संदर्भ में की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जनता से जुड़े 7 प्रमुख विभागों की महती जिम्मेदारी है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े को जन-जन का अभियान बनाने के लिए सभी तैयारियां करें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण अभियान के दौरान वे स्वयं जिलों के भ्रमण में रहेंगे और हेलीकॉप्टर से किसी भी जिले में औचक रूप से उतरकर वहां हो रहे सेवा पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नागरिकों की सेवा ही हमारा मूल धर्म है। प्रदेश में सुशासन हमारा संकल्प है। इस दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। 17 सितम्बर से हम अपने इस संकल्प को पर्व के रूप में मनाएंगे। सेवा पर्व को जन-जन का अभियान मनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी नागरिकों को उनकी जरूरत के अनुसार सेवाओं और सुविधाओं का त्वरित प्रदाय ही सेवा पर्व का परम लक्ष्य है। दो अक्टूबर (गांधी जयंती) को इस पर्व का समापन समारोहपूर्वक किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा पर्व के दौरान 17 से 24 सितम्बर तक रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। इसी दौरान स्वास्थ्य शिविर भी लगेंगे। एक पेड़ मां के नाम एवं मां की बगिया के तहत पौधरोपण भी किया जाएगा। पर्व के दौरान नए नमो पार्क, नमो बाग, नमो वन, नमो उपवन बनाए जाएंगे। 27 सितम्बर को नमो मैराथन आयोजित की जाएगी। पर्व के दौरान विकास मेले एवं प्रदर्शनी के अलावा विद्यार्थियों की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहाकि सेवा पखवाड़ा आयोजन का उद्देश्य नागरिकों को सुशासन का लाभ दिलाना है। इस दौरान रोजगार आधारित कामों का प्रचार-प्रसार किया जाए और समाज के सभी वर्गों के लोगों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित भी किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व के दौरान ही 22 सितम्बर को नवरात्रि पर्व और 02 अक्टूबर को विजयादशमी पर्व मनाया जाएगा। इसलिए इन पर्वों के दौरान भी सेवा पखवाड़ा अभियान में जनसहभागिता बढ़ाने पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान किसानों के हित में सरकार द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में भी बताया जाए। किसानों को खाद वितरण, आपदा राहत वितरण की जानकारी दी जाए। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य श्री गुलशन बामरा ने बताया कि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक पूरे देश में आदि कर्मयोगी अभियान चलाया जायेगा। साथ ही आदि सेवा पर्व भी मनाया जाएगा। आदि सेवा पर्व के दौरान सभी जनजातीय बहुल गांव के लोग अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में गांव के विकास के बारे में चर्चा-परिचर्चा करेंगे। गांव की विकास योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार जनजातीय बहुल ग्राम पंचायतों में आदि सेवा केन्द्र बनाए जाएंगे। इन सेवा केन्द्रों को जनसमस्या/जनशिकायत निवारण केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। दो अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक आयोजित कर विकास योजना का अनुमोदन किया जाएगा। बैठक में उपस्थित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी संपूर्ण सेवा पखवाड़ा अभियान के दौरान उनके विभाग द्वारा की जाने वाली गतिविधियों एवं सेवा कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।