पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
खंडवा – मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि सोयाबीन फसल के लिए शासन द्वारा प्रारंभ “भावांतर भुगतान योजना” के पंजीयन कार्य में गति लाएं। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों से कहा कि प्राकृतिक आपदा से फसल क्षति का सही-सही आकलन किया जाए, और जो किसान राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत फसल क्षति की राहत राशि की पात्रता में आते हैं, उनके प्रकरण तैयार किए जाएं।
कलेक्टर गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रारंभ करें, ताकि बच्चे इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकें। उन्होंने स्कूलों में स्मार्ट क्लास संबंधी सामग्री की सुरक्षा करने तथा स्मार्ट क्लास संचालन के लिए संबंधित शिक्षकों को अलग से ट्रेनिंग दिलाने के निर्देश भी दिए ।
मजदूरों को संबल योजना का लाभ दिलाएं
कलेक्टर गुप्ता ने होमगार्ड तथा एस डी ई आर एफ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी दुर्घटना की सूचना मिलने पर क्विक रिस्पांस करें, और तत्काल दुर्घटना स्थल तक पहुंच कर राहत कार्य शुरू करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबल योजना से संबंधित लंबित आवेदनों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गांव में पंजीबद्ध श्रमिक की मृत्यु होने पर संबंधित पंचायत सचिव का यह दायित्व है कि मृतक के घर जाकर आवेदन लें और संबल योजना के तहत सहायता राशि स्वीकृत करने हेतु प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करें।
बोरी बंधान संरचनाएं बनाकर वर्षा के बहते पानी को रोकें
कलेक्टर गुप्ता ने सभी एसडीएम से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में 108 एंबुलेंस सुविधा की लगातार मॉनिटरिंग करें। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि नदी नालों पर बोरी बंधान बनाने के कार्यों में गति लाएं। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु अब समाप्ति की ओर है, अतः वर्षा का पानी व्यर्थ बहकार न जाए, बल्कि उसे बोरी बंधान के माध्यम से रोककर गांव के जलस्तर में वृद्धि करने का प्रयास किया जाए। बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 86 बोरी बंधान संरचनाऐं बनाई जा चुकी हैं।
एक बगिया मां के नाम” योजना के तहत पौधारोपण कराएं
कलेक्टर गुप्ता ने सहायक कलेक्टर डॉक्टर कृष्णा सुशीर को किल्लौद के न्यू बोर्न चाइल्ड वार्ड का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा। कलेक्टर गुप्ता ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए की “एक बगिया मां के नाम” योजना के तहत पौधरोपण के कार्य में गति लाएं। बैठक में बताया गया कि “एक बगिया मां के नाम” योजना के तहत जिले में अब तक 82030 पौधे लगाए जा चुके हैं।
अधिकारियों ने मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की
सड़क दुर्घटना में सहायक कोषालय अधिकारी विनीत शर्मा के दुखद निधन होने पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बैठक में ये अधिकारी थे उपस्थित
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा, अपर कलेक्टर अरविंद चौहान, अपर कलेक्टर के आर बडोले के साथ-साथ एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।

