पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निराकरण समय सीमा में करें। उन्होंने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कहा कि सभी शिकायतों के मामले में सम्बन्धित आवेदक से चर्चा अवश्य करें, तथा किए गए निराकरण से आवेदक के संतुष्ट होने के बाद शिकायत बंद करें। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से आवेदक यदि किसी योजना का लाभ चाह रहा है, तथा अपात्रता के कारण उसे योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, तो आवेदक को इस सम्बंध में स्पष्ट बता दें कि वह अपात्र है। ऐसी शिकायतों को अधिकारी अपने स्तर से बंद करा दें। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रत्येक शिकायत तत्काल अटेंड की जाए और कोई भी शिकायत नॉट अटेंड ना रहे। बैठक में जिला लोक सेवा प्रबंधक श्री शैलेंद्र सिंह जाधम, उपसंचालक कृषि श्री नीतेश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमति रत्ना शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
