कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक सप्ताह में चार-पांच स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित करने की व्यवस्था करें और शासन से रक्तदान शिविरों के लिए मिले वाहन का अधिकतम उपयोग करते हुए रक्तदान अभियान को सफल बनाएं। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान शिविरों के स्थान और समय का पहले से निर्धारण कर उनका व्यापक प्रचार प्रसार करें तथा रक्तदाताओं को पहले से तैयार कर लें। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, एसडीएम पुनासा शिवम प्रजापति, सहायक कलेक्टर डॉ. श्कृष्णा सुशिर, अपर कलेक्टर के.आर. बड़ोले, सहायक आयुक्त अनुसूचित जनजातीय कार्य विभाग सहित संतोष शुक्ला सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर गुप्ता ने जिले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और नगर निगम आयुक्त खंडवा को निर्देश दिए की शहरीय क्षेत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, जन अभियान परिषद जैसे समाज सेवी संगठनों के सहयोग से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाए ताकि जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में मरीजों के लिए भरपूर रक्त उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि प्रति सप्ताह आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों की प्रगति की समीक्षा हर सोमवार की साप्ताहिक बैठक में नियमित रूप से की जाएगी।
कालमुखी के स्वास्थ्य शिविर की अभी से तैयारी शुरू करें
बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने रोशनी के स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने आगामी 14 सितंबर को कालमुखी में आयोजित होने वाले दूसरे स्वास्थ्य शिविर के लिए अभी से सभी तैयारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम खंडवा और जनपद पंचायत खंडवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए।
कलेक्टर गुप्ता ने लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि आरसेटी के माध्यम से प्लंबर्स की ट्रेनिंग का कोर्स करवाएं, ताकि रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने के लिए पर्याप्त संख्या में कारीगर तैयार रहें। उन्होने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत पूर्ण कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र तत्काल जारी करें तथा अधूरे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें। बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन, में दर्ज शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण ढंग से निराकरण करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।
