पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के मध्य प्रदेश एडहॉक शतरंज संगठन इंदौर के निर्देशन मे खण्डवा मे आयोजित होने जा रही श्री दादाजी धूनीवाले फीडे रेटिंग ओपन शतरंज प्रतियोगिता” का आयोजन आगामी 25 और 26 अक्टूबर को स्थानीय अरविंद कुमार नितिन कुमार हायर सेकेंडरी स्कूल खंडवा मे किया जा रहा है। कलेक्टर ऋषव गुप्ता को  प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर बैठक लेकर इस प्रतियोगिता आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला शतरंज संघ खंडवा द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिए कि खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके पेरेंट्स को भी किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान कलेक्टर  गुप्ता ने शतरंज प्रतियोगिता आयोजन के लिए गठित भोजन व्यवस्था समिति, यातायात व्यवस्था समिति एवं आवास व्यवस्था समिति सहित सभी समितियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए l
आयोजन समिति के  सुनील शर्मा ने बताया कि खंडवा में दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 700 खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है। यह प्रतियोगिता फीडे के अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर खेली जावेगी। इस प्रतियोगिता के आधार पर शतरंज के नए खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय रेटिंग बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी पी. एस. सोलंकी और निमाण एजुकेशन सोसाइटी के सचिव  प्रज्ञान गुप्ता, प्रबंधक  सतीश पटेल भी उपस्थित थे।