पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा

कलेक्टर  ऋषव गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर  के. आर. बड़ोले, अपर कलेक्टर  अरविंद चौहान, एसडीएम  बजरंग बहादुर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में पंधाना तहसील के ग्राम दीवाल निवासी बलराम सिंह पिता हरि सिंह ने कलेक्टर  गुप्ता को आवेदन देकर बताया कि उसकी पैतृक कृषि भूमि पर मदनलाल भावसार निवासी पंधाना ने कब्जा कर लिया है जिसे हटाया जाए, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने एसडीएम पंधाना को आवेदक की कृषि भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
आवेदक विनोद पिता गबरू निवासी बड़िया सकना ने कलेक्टर  गुप्ता को आवेदन देकर अनुरोध किया कि उसे किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान नहीं मिल रहा है, जिस पर उन्होंने तहसीलदार छैगांवमाखन को आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर पात्रता अनुसार किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। आवेदक कुलदीप तोमर निवासी ग्राम मोरदड़ ने कलेक्टर श्री गुप्ता को आवेदन देकर राशन कार्ड बनवाने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने जनपद पंचायत पंधाना के सीईओ को आवेदक के राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए।
आवेदक विजय सिंह रावत ने कलेक्टर  गुप्ता को आवेदन देकर बताया कि पुनासा विकासखंड के ग्राम माकड़कच्छ के पंचायत सचिव, सरपंच एवं रोजगार सहायक द्वारा विभिन्न योजनाओं में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिस पर उन्होंने जनपद पंचायत पुनासा के सीईओ को पंचायत के रिकॉर्ड की जांच कर 3 दिन में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत नानखेड़ा के ग्रामीणों ने अमृत सरोवर निर्माण कार्य घटिया तरीके से कराये जाने के कारण इस बरसात में तालाब फूटने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने पंधाना के जनपद सीईओ को अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए। खालवा विकासखंड के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत खेड़ी के सरपंच सचिव द्वारा विभिन्न योजनाओं में शासकीय धनराशि का दुरूपयोग करने की शिकायत की गई, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जांच के निर्देश दिए।

Leave a Reply