कलेक्टर गुप्ता ने बैठक में अधिकारियों कोें दिए निर्देश
खंडवा 14 जुलाई 2025, कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालयों के साथ-साथ अपने घरों की छत पर भी रूफ़ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाएं। उन्होंने उपस्थित जिला अधिकारियों से कहा कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालय भवनों के साथ-साथ अधीनस्थ कर्मचारियों के घरों की पक्की छतों पर भी रूफ़ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने की जिम्मेदारी लें। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गोड़ा, सहायक कलेक्टर कृष्णा सुशीर, अपर कलेक्टर अरविंद चौहान,के आर बडोले, संयुक्त कलेक्टर एस आर सोलंकी और श्रीमती निकिता मंडलोई सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर गुप्ता ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के सभी जल स्रोतों के आसपास सोखता गड्ढे जैसी भूजल पुनर्भरण संरचना बनवाई जाएं।
ओंकारेश्वर में वाहन पार्किंग व अधिक किराये लेने की शिकायतों की जांच कर कार्यवाही करें
कलेक्टर गुप्ता ने बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद चौहान को निर्देश दिए कि ओंकारेश्वर में वाहन पार्किंग ठेकेदार द्वारा निर्धारित दर से अधिक किराया लेने संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, अतः इन शिकायतों की जांच करें और दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने आरटीओ को निर्देश दिए कि मोरटक्का एवं सनावद से ओंकारेश्वर जाने वाले ऑटो रिक्शा की किराए की दरें निर्धारित करें। श्रद्धालुओं से ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा अधिक किराए लिए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जो ऑटो रिक्शा चालक निर्धारित दर से अधिक किराया लेते पाए जाएं, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
नर्सिंग होम, गोदाम, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप की छतों पर भी लगवाएं रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
कलेक्टर गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिले के सभी शासकीय और अशासकीय अस्पतालों में, जिला आपूर्ति अधिकारी को जिले के सभी रेस्टोरेंट, होटल, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों की पक्की छतों पर तथा वेयर हाउस कॉरपोरेशन के प्रबंधक को जिले के सभी शासकीय व अशासकीय वेयर हाउसों की पक्की छतों पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के लिए कहा। उन्होंने समझाया कि रूफ़ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का पाइप, भवन की दीवाल से सटाकर लगाया जाए तथा सोखता गड्ढा भवन की नीव से थोड़ी दूर बनाया जाए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का पाइप छत के सबसे निचले स्थान पर लगाया जाए ताकि वर्षा का पूरा पानी छत से निकलकर पाइप के माध्यम से जमीन में चला जाए।
बैंक शाखा विहीन गांवों में ‘‘बैंक सखियों‘‘ की नियुक्ति की जाए
बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने सभी कार्यालयों में ई_ऑफिस सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने हरसूद और किल्लौद के तहसीलदारों को निर्देश दिए कि फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में प्रगति लाएं, क्योंकि वर्तमान प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि जिन गांवों में बैंक की कोई शाखा नहीं है, वहां ‘‘बैंक सखी‘‘ की नियुक्ति की जाए। उन्होंने बैंक सखी के लिए आवश्यक प्रशिक्षण आरसेटी के माध्यम से करवाने के लिए कहा। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करें कि गणेश उत्सव और नवदुर्गा पर्व के दौरान गणेश एवं मां दुर्गा की प्रतिमाएं मिट्टी की ही बने, प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां नहीं बने। कलेक्टर श्री गुप्ता ने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि ‘‘फार्म गेट‘‘ ऐप का उपयोग करने के लिए किसानों को प्रेरित करें ताकि वे घर बैठे ही अपनी फसल अच्छे मूल्य पर बेच सकें।
